दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
** शुभ दीपावली **
बरखा रानी चली गई , गए कनागत बीत ।
ऋतु शरद अब आ गई , लिए हर्ष और प्रीत ।।
नवरात्रों की शान है , रामलीला की धूम ।
माता का दरबार सजा, देखें चहुँ दिश घूम ।।
करके घट की स्थापना , आरती वंदन करें।
दुर्गा चालीसा पाठ कर , दान धर्म भी करें ।।
नौ दिन का त्योहार है , मची गरबा की धूम ।
गीतों की बहार है , नर नारी रहे झूम ।।
आगे है दीपावली सर्वोपरि त्योहार ।
सजे हुए हैं सब नगर , सजे हुए बाजार ।।
बारिश के प्रभाव से , घर जो हुए बदरंग ।
उनका मुख्य उज्ज्वल करें , रंग रोगन के संग ।।
बगिया को भी संभाल लें , कचरा दें निकाल ।
हरसिंगार सुगंध दे ,फूल गुलाबी - लाल ।।
पर्दे चादर धोए दें , घर को दें चमका ।
सुंदर चित्रों - फूलों से कोना कोना लें सजा ।।
आंगन में रंगोलियां , द्वारे बंदनवार ।
रंग रंगीली कंदीलें और बिजली की चमकार ।।
खेल - खिलौना - चौघड़ा और बताशा लाएँ ।
बच्चों का तो मन सदा , पटाखे ही ललचाएँ।।
लक्ष्मी जी और गणपति , सदा विराजे संग ।
लिए स्वजन साथ में , पूजन करें अभंग ।।
दीप मालिका प्रज्ज्वलित करें , लड्डू पेड़ा खाएं।
प्रेम सहित गले मिलें , राग - द्वेष मिट जाएं।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
राकेश आराधना और सभी परिवारजन🙏🏼🙏🏼🙏🏼⚡✨🌟💥💫
Bahut bahut sundar panktiya
ReplyDelete