अमित और ऋतिका को विवाह की वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ
मन में है बस यह अभिलाषा
धन-मान मिले सम्मान मिले ।
निश दिन खुशियों के हों मेले
यश वैभव सुख उल्लास मिले।।
पति पत्नी बेशक व्यक्तित्व अलग
पर एक इकाई होते हैं ।
एक दूजे की आंखों में बस
जीवन के सपने बुनते हैं ।।
तुम दोनों हर दम हमदम हो
परम मित्र हो , साथी हो ।
एक दूजे के कंधों पर ही
सद् भावों की निर्भरता हो ।।
नयनों से कह दो सब बातें
दिल से दिल का सब हाल सुनो।
कठिनाई में मुस्कान लिए
मधु जीवन का संगीत बनो ।।
यह नेह सघन होता जाए
स्वजनों का आशीर्वाद मिले।
युग युग जोड़ी यह रहे अमर
पग पग पर इसको प्यार मिले।।
25 जनवरी 2019
Comments
Post a Comment